सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

जेपी ग्रुप द्वारा समाज के लिए समर्पित कर्मचारियों के सहयोग से सुस्थापित एक लाभ रहित न्यास, जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा परिपोषित समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (सी.आर.डी.पी.) जेपी ग्रुप के जनक परम आदरणीय श्री जयप्रकाश गौड़ जी की मानवीय मूल्यों से ओत-प्रोत ग्रामवासी एवं गॉवों का चहुमुखी विकास सम्बन्धी अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने वाली प्रभावी कार्ययोजना है।


समाज के आर्थिक रूप से अति कमजोर व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा धर्म है, इस पवित्र सोच तथा संकल्प को चरितार्थ करते हुए गॉवों में स्वास्थ्य सेवायें , धार्मिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के साथ-साथ नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। नन्हें - मुन्हें बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु जेपी रीवा, बेला प्लांट के समीपवर्ती अंगीकृत कुल 28 गॉवों में सर्वसुविधा संपन्न बालवाड़ी संचालित हैं। जिनके माध्यम से लगभग 3-5 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षित एवं कुशल अनुदेशिकाओं की देखरेख में दिनचर्या के लिए स्वावलम्बी बनाते हुए समीपवर्ती विद्यालय - सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेपीनगर रीवा (हिन्दी माध्यम) तथा जय ज्योति स्कूल रीवा (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश हेतु तैयार करने का पुनीत कार्य किया जाता हैं।

संस्थापक

श्री जयप्रकाश गौड़, संस्थापक , जेपी ग्रुप

परम् पूज्यनीय श्री जयप्रकाश गौड़ जी के शिक्षा- दर्शन एवं लोक कल्याण से ओत-प्रोत सशक्त विचारधारा की अन्तर्निहित अवधारणा को मूर्तरूप देते हुए जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा सुस्थापित एवं संचालित।



जयप्रकाश सेवा संस्थान

  • जेपी ग्रुप द्वारा समाज के लिए समर्पित कर्मचारियों के सहयोग से सुस्थापित एक लाभ रहित न्यास, जयप्रकाश सेवा संस्थान द्वारा परिपोषित समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (सी.आर.डी.पी.) जेपी ग्रुप के जनक परम आदरणीय श्री जयप्रकाश गौड़ जी की मानवीय मूल्यों से ओत-प्रोत ग्रामवासी एवं गॉवों का चहुमुखी विकास सम्बन्धी अवधारणा को मूर्तरूप प्रदान करने वाली प्रभावी कार्ययोजना है।

  • समाज के आर्थिक रूप से अति कमजोर व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा धर्म है, इस पवित्र सोच तथा संकल्प को चरितार्थ करते हुए गॉवों में स्वास्थ्य सेवायें , धार्मिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के साथ-साथ नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।

  • नन्हें - मुन्हें बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु जेपी रीवा, बेला प्लांट के समीपवर्ती अंगीकृत कुल 28 गॉवों में सर्वसुविधा संपन्न बालवाड़ी संचालित हैं।